रांची, जुलाई 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) के छात्र नेता अमन तिवारी ने बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह से वार्ता कर नामांकन प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं को रही समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि रांची विश्वविद्यालय के चांसलर पोर्टल का संचालन जो कर्मचारी करते हैं, उनके पिछले कई दिनों से अनुपस्थित रहने के कारण कई कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया बाधित हो रही है। विद्यार्थियों के दस्तावेज का सत्यापन नहीं हो पा रहा है। इस पर कुलपति ने रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि जल्द इस समस्या का निराकरण करें, ताकि नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...