पलामू, मई 20 -- मेदिनीनगर। झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) का प्रतिनिधि मंडल ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ दिनेश कुमार सिंह को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। तीन सूत्री मांगों में एनपीयू परिसर में स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर-पीतांबर की विशाल प्रतिमा स्थापित करने, शिक्षकों की कमी के देखते हुए स्नातकोत्तर के टॉप-तीन छात्रों को अस्थायी रूप से शिक्षण कार्य के लिए कॉलेजों में नियोजित करने, पीजी डिपार्टमेंटों में तीन-चार से जमे विभागाध्यक्ष को बदलने की मांग की है। कुलपति ने प्रतिनिधि मंडल को मांगों पर साकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। जेसीएम के जिलाध्यक्ष कौशल किशोर ने कहा कि सभी मांगों पर जल्द साकारात्मक पहल नहीं होगी तो आंदोलन किया जाएगा। सुमित पाठक, सैयद फैजल, मनीष कुमार, सौरभ पाठक कौशिक, आयुष पांडेय, नवीन कुमार आदि आदि प्रत...