रांची, दिसम्बर 7 -- रांची। बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनकी याद में रविवार को झामुमो छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अमन तिवारी के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय, स्नातकोत्तर विभाग, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) और सेंट्रल लाइब्रेरी में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों के बीच कंबल वितरण किया। अमन तिवारी ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों के हाथ में विश्वविद्यालय परिसर की पहरेदारी की बड़ी जिम्मेवारी रहती है। कड़ाके की ठंड में भी वे रात्रिकालीन सेवा दे रहे हैं। कहा कि आगे भी सुरक्षा कर्मियों के अधिकार के लिए जेसीएम सहयोग देगा। मौके पर असद फेराज टिंकू, जय किशोर, भास्कर महतो, मनीष राणा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...