रांची, जुलाई 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ दिनेश सिंह से मिलकर विद्यार्थियों की समस्याओं से संबंधित छह सूत्री मांगपत्र सौंपा। कुलपति रांची विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने आर्यभट्ट सभागार पहुंचे, तो सभागार के मुख्य द्वार पर जेसीएम कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया और छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया। जेसीएम कार्यकर्ता प्रेम प्रतीक केशरी ने कुलपति को मांग पत्र सौंपा, जिसमें विश्वविद्यालय का सत्र 9 महीना विलंब चलने के कारण विद्यार्थियों को प्रवेश, परीक्षा रही परेशानी के बारे में बताया। पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि जल्द घोषित करने व पूर्व में हुई पीएचडी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांज की मां...