रांची, मई 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में 2026 से आठवीं बोर्ड की परीक्षा ओएमआर शीट की जगह अब लिखित रूप से होगी। वहीं, परीक्षा का आयोजन झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) नहीं करेगा, बल्कि झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद् (जेसीईआरटी) करेगा। इसकी घोषणा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने की। वे मंगलवार को जैक सभागार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर रहे थे। शिक्षा सचिव ने कहा कि जैक में परीक्षाओं का बोझ देखते हुए आठवीं बोर्ड की परीक्षा जेसीईआरटी को सौंपी जा रही है। 2026 से पांचवीं और आठवीं में ओएमआर शीट की परीक्षा पद्धति बदलेगी। स्कूली बच्चों से लघु, मध्यम और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। पांचवीं की भी लिखित परीक्षा होगी। पहली से सातवीं की परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर ही होगा।...