रांची, दिसम्बर 12 -- रातू, प्रतिनिधि। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (जेसीईआरटी) रातू में आयोजित दो दिनी राष्ट्रीय गणित सेमिनार शुक्रवार को संपन्न हो गया। सेमिनार के दूसरे दिन, विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने गणित शिक्षा से जुड़ी अपनी शोध प्रस्तुतियां, केस स्टडी और वीडियो डॉक्यूमेंट्री साझा की। समापन सत्र में डॉ अमित कुमार (सहायक प्राध्यापक) और डॉ ऋषिकेश महतो (सह प्राध्यापक) ने गणित शिक्षण की समकालीन चुनौतियों, शोध की प्रासंगिकता और नवाचार आधारित शिक्षण पद्धतियों पर अपने विचार व्यक्त किए। जेसीईआरटी के उपनिदेशक विंध्याचल पांडेय ने सेमिनार में प्रस्तुत शोध कार्यों को बेहतर बताया। उन्होंने गणित शिक्षा को और अधिक सशक्त बनाने के लिए निरंतर शोध और संवाद की जरूरत पर जोर दिया। अंत में, मिथिलेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों, विशेषज...