रांची, मई 23 -- रातू, प्रतिनिधि। स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में जेसीईआरटी रातू रांची में शुक्रवार से पांच दिनी ग्रीष्मकालीन कला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख और विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार चौबे उपनिदेशक जेसीईआरटी, विंध्याचल पांडेय उपनिदेशक जेसीईआरटी, कामेश्वर सिंह सलाहकार, जेसीईआरटी, धीरसेन सोरेंग, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जिले के 120 बच्चे भाग ले रहे हैं। बच्चों में गायन के 70 बालक-बालिका, नृत्य में 30 बालिका और वाद्य यंत्र में 20 बालिकाएं भाग ले रही हैं। इस दौरान मधु मंसूरी हंसमुख और उपनिदेशक प्रदीप कुमार चौबे ने अपने विचारों को रखा।। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन...