गोरखपुर, मई 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर के स्थानीय होटल में जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन का 36वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संस्था के पूर्व अध्यक्षों एवं पूर्व चेयरपर्सन्स को सम्मानित भी किया गया । संस्था अध्यक्ष जेसी आयुष गर्ग ने कहा कि संस्था का परचम केवल शहर में ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी लहरा रहा है। संस्था की चेयरपर्सन जेसीरेट रश्मि अग्रवाल ने कहा कि 90 के दशक वाले हिन्दी सिनेमा की यादों से लैस यह सम्मान समारोह रेट्रो बॉलीवुड नाइट के स्तर का है। कार्यक्रम का मुख्य संचालन संस्था की सदस्य जेसीरेट कृति गर्ग, जेसीरेट रिया जैन, जेसीरेट सुरभि, जेसी निखिल बुधवानी एवं जेसी विकास स्वरूप ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जेसी राजीव शोरेवाल, जेसी जगदम्बा जायसवाल, जेसी विजय प्रकाश जायसवाल, जेसी कीर्ति रमन दास, ज...