लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- जेसीआई का जनसम्पर्क सप्ताह नौ से 15 सितम्बर तक चलेगा। सप्ताह के अलग-अलग दिनों के कार्यक्रमों की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को दी गई है। शुभम टंडन की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सप्ताह के संयोजक सचिन अग्रवाल, सप्ताह प्रभारी अमित मिश्रा को बनाया गया है। मीडिया प्रभारी आर्येन्द्र पाल सिंह ने बताया कि पूरे देश में एक साथ जेसीआई का जनसम्पर्क सप्ताह मनाया जाता है। नौ सितम्बर को नगर पालिका सभागार में खुला प्रश्नमंच प्रतियोगिता से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। 10 को एकल नृत्य प्रतियोगिता डांसिंग सुपर स्टार के फाइनल राउंड का आयोजन शाम छह बजे से होगा। आडीशन इसी दिन सुबह दस बजे से अकेजन लॉन में होगा। 11 को गायन प्रतियोगिता व 12 से 14 सितम्बर तक यूपी स्टेट पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन होगा। इसमें कई जिलों क...