भागलपुर, जून 12 -- सुल्तानगंज, निज संवाददाता जेष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को घाट पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। अहले सुबह से ही गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं गंगा तट पहुंचे और पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा की। इस मौके हजारों श्रद्धालुओ ने बाबा अजगैवीनाथ का जलाभिषेक किया। गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग निजी वाहनों से गंगा घाटों पर पहुंचे थे। इसके चलते विभिन्न मार्गों पर वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण जाम की स्थिति बनी रही। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के निर्देश पर चिह्नित जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं गंगा में किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए प्रशासन सतर्क दिखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...