सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- आवास-विकास स्थित जेवी जैन डिग्री कॉलेज में फायरिंग करने वाले आरोपी को कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी पुलिस को बताया कि उसने दहशत फैलाने के लिए कॉलेज परिसर में फायरिंग की थी। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि बुधवार को घटना सुबह ग्यारह बजे हुई थी। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के आवास-विकास स्थित जेवी जैन डिग्री कॉलेज इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। एक युवक बिना किसी रोक टोक के कॉलेज में घुसा और दो राउंड फायरिंग कर दी थी। गोली की आवाज से कॉलेज व आसपास खलबली मच गई थी। कॉलेज के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने युवक के चले जाने के बाद प्राचार्य कक्ष पहुंचकर प्राचार्य प्रोफेसर वकुल बंसल को घटना से अवगत कराया था। घटना से कॉलेज परिसर में दहशत फैल गई थ...