बागपत, अप्रैल 24 -- ओलंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह बुधवार को बड़ौत पहुँचे। यहां पर उन्होंने मुक्केबाजी एकेडमी बनाये जाने को जनता वैदिक कॉलेज के इंडोर स्टेडियम का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही कॉलेज प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों से भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। दरअसल, ओलंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने जनता वैदिक कॉलेज के इंडोर स्टेडियम का जायजा लिया। यह स्टेडियम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बनाया गया था, लेकिन रखरखाव न होने के चलते अधिकांश समय इसपर ताला लटका रहता है। विजेंद्र सिंह ने स्टेडियम में मौजूद सभी तरह की व्यवस्थाओं को देखा। इन दौरान उन्होंने वहां मौजूद रहे कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह से भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मन्त्रणा की। बता दें कि मुक्केबाज विजेंद्र सिंह व यूपी मुक्केबाजी...