बागपत, सितम्बर 28 -- जनता वैदिक कॉलेज के बायोइन्फरमेटिक्स की छात्रा सोनिया ने डीएसटी इंस्पायर फेलोशिप जीत ली है। इतना ही नहीं छात्रा का एनआईसीपीआर में चयन भी सुनिश्चित हुआ है। प्राचार्य डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभाग की मेधावी छात्रा सोनिया को विश्वविद्यालय में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठित डीएसटी इंस्पायर फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। साथ ही उनका चयन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन एंड रिसर्च में हुआ है। यह दोहरी उपलब्धि विभाग के लिए लगातार पांचवीं डीएसटी इंस्पायर फेलोशिप और संस्था में चयन के साथ एक ऐतिहासिक क्षण है जो इसकी शैक्षणिक श्रेष्ठता और समर्पण का प्रतीक है। समारोह में निदेशक डॉ. विनय कुमार, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ जीपी सिंह, विभाग समन्वयक डॉ एमके शर्मा, उप प्राचार्य डॉ मदन पाल सिंह, विभागीय शिक्षक ...