बागपत, जून 1 -- जनता वैदिक इंटर कॉलेज की नव प्रबन्ध समिति के चुनाव की अभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शनिवार को बैरिकेडिंग लगाने समेत दूसरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। दरअसल, जेवी इंटर कॉलेज प्रबन्ध समिति का चुनाव रविवार को होना है। 18000 से ज्यादा सदस्यों/मतदाताओं द्वारा मतदान में हिस्सा लेना है। राजकीय हाईस्कूल चौबली की प्रधानाचार्या एवं निर्वाचन अधिकारी सरोज कुमारी के निर्देशन में चुनावी प्रक्रिया पूरी होगी। 14 मई को प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। चुनाव अधिकारी सरोज कुमारी ने बताया कि वहीं एक जून को सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कराया जाएगा। उसके बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी। मतदान से पहले बेरिकेड्स लगाने समेत दूसरी तैयारी भी पूरी कर ली गई हैं। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर जाकर तैय...