बागपत, अप्रैल 28 -- जनता वैदिक इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति की चुनाव प्रक्रिया का रविवार को बिगुल बज गया। 10 साल बाद समिति के चुनाव होने जा रहे हैं। 18000 से ज्यादा सदस्यों/मतदाताओं की सूची का प्रकाशन कर दिया गया। राजकीय हाईस्कूल चौबली की प्रधानाचार्या एवं निर्वाचन अधिकारी सरोज कुमारी ने कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर मतदाता सूची चस्पा कर औपचारिक रूप से निर्वाचन प्रक्रिया की शुरुआत कराई। कुल 18100 सदस्यों/मतदाताओं की सूची का प्रकाशन किया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत, प्रकाशित मतदाता सूची पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्राप्त आपत्तियों की जांच और निस्तारण 30 अप्रैल और एक मई को संपन्न किया जाएगा। इसके बाद, दो मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया ...