लखनऊ, अप्रैल 29 -- ईडी प्रयागराज ने बैंक से धोखाधड़ी मामले की कार्रवाई लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की प्रयागराज टीम ने बैंक से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में जेवीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लि. की 64.36 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त कर ली। यह कार्रवाई मंगलवार को पश्चिम बंगाल, ओडीशा, बिहार और दिल्ली में स्थित इस कम्पनी व सहयोगी कम्पनियों पर की गई है। ईडी के मुताबिक कुर्क की गई अचल संपत्तियों में नीलाम्बर ट्रेक्सिम एंड क्रेडिट लि., बेस्टार कंक्रीट लि.(जेवीएल समूह की कागजी संस्था), ग्रैंड बाजार डेवलपर्स एलएलपी, सोनम झुनझुनवाला, सुप्रीम टेक्नोफैब्स लि., कोमल केडिया और रामा शंकर खेमका हैं। इसके अलावा विनोद फिनकैप लि. के पास एफडीआर के रूप में चल सम्पत्तियां भी है। इस मामले में सीबीआई की लखनऊ टीम ने जांच की थी और चार्जशीट भी दाखिल की थी...