रांची, दिसम्बर 4 -- रांची, संवाददाता। जेवीएम श्यामली में प्राइमरी कक्षाओं (कक्षा तीन से पांच) के विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार को आयोजित की गई। समारोह में शैक्षणिक सत्र (2024-25) के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 70 छात्रों को सम्मानित किया गया। कक्षा तीन से उत्कर्ष सिंह, कक्षा चार से अक्षरा कोमल ठाकुर और कक्षा पांच से नव्या श्री, जिन्होंने अपनी-अपनी कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए, उन्हें मंच पर विशेष रूप से ब्लेजर, टाई, प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य समरजीत जाना ने इस बात पर बल दिया कि शिक्षा के प्रति अटूट समर्पण और शिक्षक-विद्यार्थी के बीच का गहरा रिश्ता ही जीवन में सफलता प्राप्त करने की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने उम्मीद जताई कि छात्रों के विजयी बनने की यह प्रारंभिक यात्रा और मेह...