रांची, फरवरी 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। जेवीएम श्यामली में गुरुवार को जूनियर केजी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों की उपलब्धियों के लिए सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य समरजीत जाना, उप प्राचार्य एसके झा, बीएन झा, संजय कुमार, अमित रॉय, सुष्मिता मिश्रा व प्राथमिक प्रभाग प्रभारी ममता दास ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सत्र 2023-24 में शैक्षणिक सह क्रियाकलाप, ओलंपियाड, गीता सस्वर पाठ, कथा वाचन, सुलेख, वर्तनी लेखन, खेल, कला व विज्ञान प्रदर्शनी, नृत्य, संगीत और खेल में उत्कृष्ट व सराहनीय प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि अच्छी शिक्षा बच्चों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसलिए हम अपने छात्रों को एक अच्छा वातावर...