रांची, अगस्त 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। जेवीएम श्यामली में गुरुवार को छात्र परिषद का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य समरजीत जना द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को बैज प्रदान किया गया। स्कूल हेड ब्वॉय अक्षत नंदी, हेड गर्ल प्रियांजलि सिंह देव, एडिशनल हेड ब्वॉय उज्ज्वल साहू, एडिशनल हेड गर्ल श्रेया समृद्धि भार्गव, स्कूल कैप्टन (स्पोर्ट्स) दीपांशु राज, उर्वशी सिंह, स्कूल कोऑर्डिनेटर (कल्चरल) हरवीराज सिंह, अनन्या साची, स्कूल को- ऑर्डिनेटर (अकादमिक्स) अचिन्त्य कुमार झा, सिद्धि पर्मार, कोऑर्डिनेटर (स्पोर्ट्स) अभिजीत कुमार, यशस्वी दास और स्कूल टेक्निकल टीम सार्थक सिद्धांत, नवनीत पाठक, शिखर प्रकाश, अद्रिका आनंद, ट्विंकल राज, नंदना नायर ने शपथ ग्रहण किया। मौके पर बीएन झा, संजय कुमार, अनुपमा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...