रांची, मई 13 -- रांची, संवाददाता। जवाहर विद्या मंदिर श्यामली के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की ओर से 10वीं की परीक्षा में 384 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें शत-प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। वहीं, 12वीं की परीक्षा में 808 विद्यार्थी शामिल हुए थे, इसमें भी सभी सफल रहे। विद्यालय के प्राचार्य समरजीत जाना ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों ने प्रतिबद्धता, अनुशासन और कठिन परिश्रम के बल पर यह उपलब्धि अर्जित की है। सभी विद्यार्थियों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। साथ ही समर्पित शिक्षकों और अभिभावकों को भी धन्यवाद देता हूं, जिनका सहयोग और मार्गदर्शन इस सफलता में अहम भूमिका निभाता है। जेवीएम श्यामली 10वीं यश राज - 99 फीसदी अर्...