रांची, सितम्बर 6 -- रांची। झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा 2 से 5 सितंबर तक खेलगांव में आयोजित राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में जेवीएम श्यामली के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। आठवीं के छात्र शुभ्र प्रसून ने 6 मेडल जीते। इसमें पांच गोल्ड मेडल शामिल हैं। वहीं, 12वीं के छात्र काव्य दिव्यांश ने 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ मेन व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में कांस्य जीता। प्राचार्य समरजीत जाना ने सभी विजेता छात्रों को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...