आदित्यपुर, मई 13 -- गम्हरिया। जेवियर स्कूल में ग्रीष्मावकाश के दौरान समर कैंप का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया है। कॉलेज के फादर एडविन डुंगडुन और प्रशासक ब्रदर अमलराज ने संयुक्त रूप से कैंप का उदघाटन किया। कैंप में विद्यालय के कक्षा 3 से 11 तक के कुल 230 बच्चे विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग ले रहे हैं और समर कैंप से नई-नई गतिविधियों को शामिल करने के साथ कुछ नया सीखने का प्रयास कर रहे हैं। बच्चे एक दूसरे के साथ मिलकर मढ़ती के साथ टीमवर्क का महत्व समझ रहे हैं। समारोह का समापन 18 मई को होगा। कार्यक्रम में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक विकास सिंह, सुजीत रजक, सुनीता मांझी, तूलिका धारा कोले की ओर से बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में समर कैंप का उद्घाटन : गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में 7...