घाटशिला, अगस्त 27 -- जादूगोड़ा। गणेश चतुर्थी के अवसर पर जेवियर पब्लिक स्कूल में बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम और भगवान गणेश जी की पूजा वंदना द्वारा गणेश पूजा मनाया गया । गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में बुधवार को विद्यालय बंद रहने के कारण यह कार्यक्रम मंगलवार को ही मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक चंद्रकांत त्रिपाठी के भाषण द्वारा किया गया , जिसमें शिक्षक ने गणेश वंदना का पाठ कर बच्चों के बीच गणेश पूजा की महत्ता पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा के .जी और कक्षा एकके बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति थी , जो के.जी कक्षा की शिक्षिका सीमा दास द्वारा संचालित किया गया था । इस कार्यक्रम की मुख्य भूमिका में भगवान श्री गणेश का रोल अदा किया रियांश अग्रवाल (कक्षा 1) उनके मूषकराज बनी के.जी 2 की छात्रा प्रीति भकत और पंडित क...