लातेहार, मार्च 1 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड के संत जेवियर उच्च विद्यालय,गोठगांव में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने जल चक्र मॉडल का निर्माण कर प्रदर्शनी में भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक साक्षरता और जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा की ओर प्रेरित किया गया। छात्रों को इस कार्यक्रम के माध्यम से एक नए वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...