रांची, मई 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज के भूगोल विभाग की ओर से शुक्रवार को सॉफ्ट स्किल पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। संचालन ए-स्क्वायर्ड निदेशक प्रवीण शर्मा ने किया। उद्देश्य विद्यार्थियों को- संचार, टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और अनुकूलता जैसे आवश्यक कौशल में दक्ष बनाना था। प्रवीण शर्मा ने छात्र-छात्राओं के साथ अपने व्यावहारिक अनुभव को साझा किए। उन्होंने बताया कि प्रतिस्पर्धी युग में व्यक्तित्व विकास कितना आवश्यक है। सत्र का समापन प्रश्नोत्तर के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में 180 विद्यार्थियों सहित पर डॉ संदीप चंद्रा, डॉ शिव कुमार, एंजेलीन टोप्पो व शिक्षकों की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...