सिद्धार्थ, जनवरी 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासोमर अयोध्या में संपन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के जेवलिन थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए रोशनी पाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बेहतर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाई। जूनियर बालिकाओं की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के जेवलिन थ्रो में रोशनी पाल ने बेहतर प्रदर्शन किया। उसने तीनों सेटों में शानदार भाला फेंकते हुए प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान बनाया, इससे बस्ती मंडल की पहली खिलाड़ी को राज्य स्तर पर स्थान मिला। जिला स्टेडियम की कोच सुमन सिंह ने बताया कि रोशनी पिछले दो वर्षों से प्रशिक्षण ले रही है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय चयन ट्रायल प्रतियोगिता में रोशनी को पहला स्थान प्राप्त हुआ था, जबकि मंडल स्तर की...