साहिबगंज, अगस्त 9 -- साहिबगंज। 4 वीं राज्य स्तरीय जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में सकरीगली में संचालित डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने कुल 12 पदक जीते हैं। इनमें छह स्वर्ण पदक शामिल हैं। प्रतियोगिता के कुल नौ स्वर्ण में से छह पदक इस प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाड़ियों ने जीता है। प्रतियोगिता में प्रथम आकाश यादव, नीरज यादव, विवेक यादव, रानी कुमारी, काजल कुमारी व रोशनी कुमारी, द्वितीय शिवम मंडल, डेविड एक्का एवं तृतीय स्थान पर सचिन यादव, आकाश मंडल, सरस्वती कुमारी व बेबी कुमारी रहे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर ओलंपिक संघर के सचिव माधव चन्द्र घोष, बुद्धदेव यादव, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, प्रशिक्षक योगेश यादव, प्रकाश सिंह बादल व अशोक साहनी, ग्रामीण रमेश चौधरी, बच्चू यादव, मुन्ना प्रसाद गुप्ता सहित कई खेल प्रेमियों ने बधाई देते उनक...