लखनऊ, जून 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता जेवर हवाई अड्डे के निकट प्रदेश का सबसे बड़ा निर्यात केंद्र बनाने की योजना को विश्व बैंक ने सहमति प्रदान कर दी है। विश्व बैंक पोषित योजना यूपी एग्रीज की सहायता से इसे तैयार किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस निर्यात केन्द्र को पीपीपी मोड पर तैयार करने की योजना बनाई है। इसके तहत यूपी एग्रीज की प्रस्तावित निर्यात केंद्र में 75 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी जबकि शेष 25 प्रतिशत पर निजी क्षेत्र भागीदार होगा। निर्यात केंद्र में हिस्सेदारी पाने वाले निजी निवेशकों को स्टांप शुल्क व बिजली शुल्क के अलावा निवेशकों को कई अन्य रियायतें भी दिए जाने का प्रस्ताव है। बीते 26 से 30 मई के दौरान यूपी एग्रीज योजना की प्रगति देखने आई विश्व बैंक की टीम ने जेवर हवाई अड्डे के निकट निर्यात केन्द्र बनाए जाने के प्रस्ताव को लेकर राज्य सरकार...