उन्नाव, मई 12 -- नवई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र में आई बारात में कम व हल्के जेवर देख दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया। मामला कोतवाली पहुंचा तो दोनों पक्षों में समझौता हुआ और उसके बाद शाम को फेरों के बाद बारात विदा हो गई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार को पुरवा थाना क्षेत्र से बारात आई थी। अगवानी के बाद द्वारचार की रस्म पूरी हुई। दूल्हा दुल्हन स्टेज पर गए वरमाला की रस्म हुई। तब तक सब ठीक था। लेकिन मंडप में फेरों के समय दुल्हन पक्ष ने कम व हल्के जेवर देख भड़क गए और शादी से इंकार कर दिया। जिससे दूल्हे पक्ष में हड़कंप मच गया। सुबह तक काफी मान मनौव्वल हुई। लेकिन बात नही बनी तो दूल्हा पक्ष सुबह कोतवाली पहुंचा। पुलिस के समझाने के बाद तय हुआ कि जब तक वधू के जेवर वजन नही कराए जाएगें। तब तक तिलक में दी गई बाइक वधू पक्ष के पास ही...