बांदा, नवम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता ऑटो चालक ने जेवरात व कपड़ों से भरा बैग लौटकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। लाखों रुपये के जेवरात भी उसका ईमान नहीं डिगा सके। जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। रविवार को सुबह दो महिलाएं उसकी ऑटो में बैठकर शहर आई थीं। जल्दबाजी में अपना बैग भूल गईं। चालक की निगाह पड़ी तो वह बैग लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया। भूरागढ़ कस्बा निवासी शिवमूरत गौतम का पुत्र आर्यन ऑटो चलाता है। रविवार की शुबह 11 बजे नरैनी से दो महिलाओं को बांदा के लिए बैठाकर लाया था। बाबूलाल चौराहे पर दोनों को उतारा और किराया लिया। जल्दी जल्दी में दोनों महिलाएं सीट के बगल अपना बैग छोड़ गईं। दोबारा सवारी बैठाने के लिए आर्यन ने देखा तो सीट के पास एक बैग रखा था। सोमवार को अलीगंज चौकी में पहुंचकर आर्यन ने बैग चौकी इंचार्ज को सौंप दिया और सारी बात बताई। बैग खोलकर ...