गुड़गांव, मई 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के जेवर में 3,706 करोड़ रुपये की लागत से एचसीएल-फॉक्सकान का सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने की मंजूरी का प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) के चेयरमैन दीपक मैनी ने स्वागत किया है। उन्होंने इसे भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया। गुरुग्राम में स्थापित हो प्लांट: चेयरमैन ने मांग दोहराई कि गुरुग्राम जैसे औद्योगिक शहर में भी सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना की जाए। गुरुग्राम में मारुति, होंडा, हीरो और सुजुकी जैसी वैश्विक वाहन निर्माता कंपनियां पहले से कार्यरत हैं, जिन्हें सेमीकंडक्टर की भारी आवश्यकता है। फेडरेशन पहले भी राज्य सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग कर चुका है। उपकरणों की बढ़ती जरूरतों...