लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- खमरिया, संवाददाता। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र से एक युवती लाखों रुपयों की कीमत के जेवर और 55,000 रुपए की नकदी समेटकर प्रेमी संग फरार हो गई। जानकारी होने पर युवती के पिता ने 5 लोगों के विरुद्ध धौरहरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के पिता ने तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी नाबालिग है। जिसे गांव का वाहिद नामक युवक लईक,जहीर,चुन्ना और कल्लो के सहयोग से बहला फुसलाकर भगा ले गया है। आरोप है कि युवती घर की सारी ज्वेलरी और 55,000 रुपयों की नकदी भी साथ ले गई। फरार युवती के पिता ने वाहिद, जहीर, लईक, चुन्ना और कल्लो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...