मुरादाबाद, मई 16 -- थाना पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम रूस्तमपुर तीगरी निवासी विशाल पुत्र रामकिशन को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से चोरी के जेवर और 49सौ रुपए बरामद कर जेल भेज दिया। 14 अप्रैल को गांव रूस्तमपुर तीगरी निवासी कुवंर सिंह पुत्र नत्थू सिंह ने अज्ञात चोर के खिलाफ रास्ते से घर में घुसकर सेफ अलमारी का ताला तोडकर 10 हजार रुपये व चांदी के आभूषण चोरी कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की विवेचना के दौरान ग्राम के विशाल का नाम प्रकाश में आया। उप निरीक्षक अनिल कुमार गोस्वामी ने पुलिस बल को साथ लेकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करने का जुर्म कबूल कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर तीन पाजेब व 4900 रुपए बरामद कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...