शाहजहांपुर, जुलाई 6 -- ददरौल। एक माह पहले विवाह होकर आई नवविवाहिता ससुराल से जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के लालबाग रौसरकोठी निवासी रामविलास सक्सेना पुत्र छोटेलाल सक्सेना ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 30 मई को बिहार प्रांत के जिला रक्सौल से हुआ था। आरोप है कि विवाहिता शादी के बाद से किसी से फोन पर बात करती थी। जब घर के लोगों ने जानकारी की तो विवाहिता ने मायके बात करने की बात कही। विवाहिता पति पर बाहर जाकर काम करने का दबाव दबाव डालने लगी। छोटेलाल लगभग 3 दिन पहले घर से बाहर कमाने के लिए चला गया। 30 जून को पत्नी जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। घटना की तहरीर थाने पर दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...