नोएडा, दिसम्बर 18 -- दनकौर, संवाददाता। शादीशुदा महिला की हत्या कर शव जेवर रजवाहे में फेंक दिया। दनकौर पुलिस ने सक्का गांव के समीप से शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला के शव की पहचान करने के लिए आसपास के जिले के थानों से संपर्क किया गया है। पुलिस के अनुसार महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष होगी। उसके पैर में बिछुआ होने से शादीशुदा होने का अनुमान लगाया गया है। शव लगभग 10 दिन पुराना है। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि हत्यारों ने महिला की हत्या कर शव खेरली नहर में फेंक होगा। वहां से जेवर रजवाहे में शव पहुंच गया होगा। यहां ग्रामीणों को पानी में शव बहता दिखाई दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...