मेरठ, दिसम्बर 4 -- मेरठ के बनियापाड़ा में फल आढ़ती की पत्नी दो करोड़ रुपये के जेवरात रखकर भूल गई और इस दौरान चोरी का हल्ला मच गया। सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर दौड़ी और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, साथ ही स्वाट टीम को भी बुला लिया गया। छानबीन शुरू कराई गई, लेकिन सीसीटीवी कैमरों में कोई सुराग हाथ नहीं आया। इस मामले में शाम के समय फल आढ़ती के बेटे ने तहरीर वापस ले ली और बताया कि मां जेवरात रखकर भूल गई थी। कोतवाली के बनियापाडा चौकी से पास ही फल आढ़ती इरशाद अहमद का मकान है। काम में तीनों बेटे मोहसीन, कामिल और सुहेल हाथ बंटाते हैं। गुरुवार अलसुबह तीनों बेटे मंडी चले गए थे। सुबह सात बजे के आसपास इरशाद नाश्ते का कुछ सामान लेने के लिए घर के बाहर गए थे और दुकान से सामान लेकर वापस आ गए। आशंका जताई कि इसी दौरान कोई घर में घुस आया और तिजौर...