नोएडा, अगस्त 13 -- ग्रेटर नोएडा। जेवर स्थित श्री दाऊजी मंदिर में 28 अगस्त से बलदेव छठ मेला शुरू होकर 6 सितंबर तक चलेगा। 29 अगस्त को महिला कबड्डी और 31 अगस्त को पुरुष कबड्डी मुकाबला होगा। श्री दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मेले की तैयारी शुरू कर दी गई है। मेले में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन होगा प्रतियोगिता की विजेता टीम को 51 हजार रुपये नकद व ट्राॅफी और उपविजेता को 31 हजार रुपये नकद राशि प्रदान की जाएगी। मेले में 30, 31 अगस्त एवं 1 सितंबर को रागनी का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...