प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 5 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। मायके से ई-रिक्शे पर बैठकर जा रही आसपुर देवसरा क्षेत्र के ग्राम ढाढर निवासी शिवकुमारी पत्नी प्रेम कुमार बुधवार को ई-रिक्शा से अपने मायके ग्राम जामताली, थाना रानीगंज जा रही थी। उसी दौरान ई-रिक्शा में सवार तीन अज्ञात महिलाओं ने उसके बैग में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीबीपुर नहर पुलिया के पास से घटना से संबंधित तीन महिला आरोपियों किरण पत्नी ध्रुवराज कुमार, पुनिता पत्नी मिथुन कुमार, संगीता पत्नी संजय कुमार सभी निवासी चिल्ही रामपुर, थाना सरपतहा, जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने एक मंगलसूत्र, दो झुमके, दो टप्स, बिछिया आदि पुलिस ने बरामद किया है। कोतवाल अभिषेक सिरोही ने बताया कि घटना में संलिप्त महिलाएं सभी लोग एक ही परिवार की सदस्...