बरेली, नवम्बर 19 -- मीरगंज। हुरहुरी की महिला का आरोप है गत 17 नवंबर की दोपहर में उसका पति जेवर बेचने को कह रहा था। जेवर बेचने से मना करने पर पति अरमान ने शाकिर व नन्ही निवासी मुगलपुर ने गालीगलौज कर उनको लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जिससे वह चोटिल हो गईं। उसका हाथ जला दिया गया। उनको परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंच कर बचाया। आरोपियों ने उसे घर से धक्का देकर भगा दिया। पीड़ित अंजुम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने चोटिल महिला को सीएचसी भेज कर मेडिकल कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...