अमरोहा, मई 14 -- प्रेम प्रसंग के चलते युवती मुजफ्फरनगर जिले के निवासी क्रिमिनल के साथ फरार हो गई। तलाश में नाकाम परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए आरोपी युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती घर से नकदी और जेवर भी साथ ले गई है। कार्रवाई के बाद पुलिस अब युवती की तलाश में जुटी है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक किसान की बेटी का मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अक्षय के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात से अंजान परिजन बीती नौ मई को खेत पर गए हुए थे, तभी किसान की बेटी अचानक घर से लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ सुराग नहीं मिला। लिहाजा, परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। बाद में पता चला कि युवती घर में रखे सोन...