गिरडीह, सितम्बर 28 -- गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसिया स्थित एक जेवर दुकान में दो महिलाओं द्वारा एक जोड़ी पायल की चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना सिरसिया की एक दुकान में हुई। सीसीटीवी कैमरा फुटेज में दोनों महिलाएं पायल चोरी करते दिख रही है। बताया जाता है कि दो महिलाएं एक छोटे बच्चे के साथ जेवर खरीदने के लिए दुकान में गयी थी। गहनों को देखने के दौरान दोनों महिलाओं ने दुकान के कर्मियों का ध्यान भटकाकर बड़ी ही चतुराई से एक जोड़ी पायल चुरा ली। बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पायल दोनों महिलाओं द्वारा चोरी किये जाने का खुलासा हुआ। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। दुकान संचालक ने सोशल मीडिया में अपील की है कि जो भी व्यक्ति इन दोनों महिलाओं की जानकारी देगा उसे वे उचित इनाम देगें।

हिंदी हि...