बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- छबिलापुर थाना क्षेत्र के बाजार में हुई घटना राजगीर, निज संवाददाता। छबिलापुर बाजार में बुधवार की रात चोरों ने जेवर दुकान में सेंध मारकर 10 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। सोनी ज्वेलर्स के संचालक दीपक कुमार पुलिस से घटना की शिकायत करायी है। मामले की जांच के लिए डॉग स्कवायड बुलाया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किये जा रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि बुधवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गये थे। गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो पीछे की दीवार में बड़ा से छेद बना था। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। करीब 10 लाख रुपये मूल्य के जेवर व 40 हजार रुपये नगद चोरी हुए है। दुकान से पानी की बोतल व गुटखा का पाउच भी बरामद किया गया है। ऐसा लगता है कि चोर काफी समय तक दुकान में रहें। इसके बाद भी पुलिस के गश्ती दल को भनक ...