समस्तीपुर, मई 19 -- कल्याणपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र की मोहनपुर हाट के समीप रविवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने कृष्णा ज्वेलर्स से करीब ढाई लाख के जेवर व 15 हजार रुपये लूट लिये। वारदात के दौरान तिजोरी की चाबी नहीं देने पर बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी फूलबाबू को गोली मार दी। गोली उनकी जांघ में लगी है। गंभीर स्थिति में उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर सदर डीएसपी 2 विजय महतो, थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा आदि दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए। एसपी अशोक मिश्रा ने भी घटनास्थल की जांच कर जरूरी निर्देश दिये। जख्मी व्यवसायी फूलबाबू सीतामढ़ी के नैनपुर गांव के रामबरन साह के पुत्र हैं। वे काफी दिनों से यहां व्यवसाय करते हैं। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दो बदम...