नवादा, जनवरी 29 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के हिसुआ बाजार के राजगीर रोड में मोहन ज्वेलर्स में हुई चोरी मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली है। घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई। जिससे व्यवसायियों में निराशा देखी जा रही है और लोग पुलिस की कार्रवाई की ओर नजरें टिकाए हुए हैं। गौरतलब है कि 17 जनवरी की रात मोहन ज्वेलर्स का ताला काटकर करीब आठ लाख रुपये के गहनों की चोरी कर ली गई थी। इस बाबत पीड़ित व्यवसायी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। लेकिन अबतक पुलिस चोरों को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है। हालांकि लोगों का कहना है कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस अच्छा कार्य कर रही है। ऐसे में जल...