गढ़वा, दिसम्बर 25 -- बिशुनपुरा, प्रतिनिधि। दुकान में चोरी की घटना से आहत पीड़ित व्यवसायी बिनोद गुप्ता उर्फ मुन्ना ने बताया कि हर दिन की तरह ही वह बुधवार की रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। उसके बाद हर दिन की तरह ही रात करीब 9 बजे उनके माता-पिता दुकान में सोने आ गए थे। दुकान के दूसरी मंजिल पर उनके पिता राम हरख प्रसाद गुप्ता सो रहे थे। मां भी वहीं सो रही थी। गुरुवार सुबह जब उनके मां और पिताजी उठे तो देखा कि दुकान में सामान बिखरे पड़े हैं। ताला टूटा हुआ है। चोरी की भनक तक उन्हें नहीं लगी। चोरी की घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली। सूचना पर काफी संख्या में स्थानीय कारोबारी और अन्य लोग वहां पहुंच गए। कारोबारियों ने घटना पर विरोध जताया। उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राहुल सिंह मौके पर दलबल के सा पहुंचकर जांच शुरू की। पुलि...