पलामू, अक्टूबर 30 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पांडू मेन बाजार स्थित महालक्ष्मी ज्वेलरी दुकान में हुई भीषण चोरी से आक्रोशित दुकानदारों ने गुरुवार को अपनी-अपनी दुकानों को करीब पांच घंटे तक बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित दुकानदार बाजार क्षेत्र में रात में गश्ती बढाने, रात्रि प्रहरी( चौकीदार) को नियुक्त करने समेत पांडू अंचल के पुलिस निरीक्षक का कार्यालय रेहला से पांडू बाजार में शिफ्ट करने समेत व्यवसायियों की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की। पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान और पांडू के थाना प्रभारी बिगेश कुमार राय के आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने पांच घंटे बाद अपना-अपना दुकान खोला। हालांकि जेवर व्यवसायियों ने ज्यादा देर तक दुकान को बंद रखा। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि चोरी के इस घटना में त्वरित कार्रवाई की दिशा में पहल शुरू ...