नवादा, दिसम्बर 13 -- हिसुआ, निज संवाददाता। शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक जेवर दुकान का दीवार काटकर चांदी के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दी। घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के तुंगी बाजार स्थित खुशी ज्वेलर्स की है। पुलिस को दिए गए आवेदन में दुकान मालिक तुंगी निवासी राजेंद्र साव के पुत्र पप्पु कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार को हमेशा की तरह दुकान बंद कर घर चले गये। शुक्रवार की सुबह जब अपना दुकान खोला तो दुकान के पीछे का दीवार टूटा हुआ पाया। साथ ही दुकान के भीतर सामान बिखरा पाया। पड़ताल करने पर दुकान के भीतर तिजोरी में रखा चांदी का पुराना गहना और गल्ला में रखा 50 हजार रूपया गायब था। तत्काल हिसुआ थाना को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलने पर एसआई राकेश रौशन पुलिस बलों के साथ आये और घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में लेकर नवादा स्थित फॉरेंसिक टीम को ...