समस्तीपुर, नवम्बर 20 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर खजूरी पंचायत के छटियारी पोखर चौक स्थित मां ज्वेलर्स की दुकान का बुधवार की देर रात चोरों ने शटर तोड़कर हजारों रुपए के समान की चोरी कर ली। गुरुवार की सुबह दुकान में चोरी होने की जानकारी दुकानदार को मिली। सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने चोरी की गयी सामान का आकलन कर बताया कि चांदी के हजारों के जेवर सहित अन्य सामान की चोरी चोरों ने कर ली। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि विगत 2 सितंबर की रात भी छटियारी पोखर चौक के समीप दो ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने नगद सहित लाखों रुपए के जेवर पर हाथ साफ किया था। इस मामले में दुकानदार दीपक कुमार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध दुकान में चोरी करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के द्वारा...