बिहारशरीफ, जुलाई 1 -- अस्थावां थाना क्षेत्र के नोआवां बाजार में हुई घटना तिजोरी तोड़कर निकाल लिये सोने-चांदी के जेवर फोटो : अस्थावां चोरी-अस्थावां थाना क्षेत्र के नोआवां गांव में मंगलवार को खाली तिजोरी दिखाते दुकानदार। अस्थावां, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नोआवां गांव में सोमवार की रात जेवर दुकान का शटर तोड़कर बदमाशों ने सात लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। चोरों ने तिजोरी भी तोड़ दी और उसमे रखे सोने-चांदी के जेवर चुरा लिये। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने टूटा शटर देखकर दुकानदार को सूचना दी। मां महालक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक शेखपुरा जिला के बरबीघा निवासी बिट्टू कुमार ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की। पीड़ित ने बताया कि सोमवार की देर शाम दुकान बंद कर घर चले गये थे। दुकान एक मार्केट के अंदर है। सुबह पड़...