धनबाद, सितम्बर 6 -- धनबाद, वरीय संवाददाता जोड़ाफाटक स्थित एवी ज्वेलर्स में दुकानदार को झांसा देकर बदमाश 90 हजार रुपए का झुमका ले उड़े। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। एवी ज्वेलर्स के मालिक अंकित वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को वह खाना खाने के लिए घर चले गए। दुकान में उनकी मां व छोटा भाई था। उसी समय एक व्यक्ति दुकान आया और चांदी के जेवरात दिखाने को कहा। थोड़ी देर में एक और व्यक्ति आ गया। उसने झुमका दिखाने की बात कही। दोनों काफी देर तक जेवर दिखाने के नाम पर उलझा दिया और धोखे से सोने का झुमका चुरा लिया। चोरी करने के बाद दोनों निकल गए। बताया कि एक व्यक्ति का बैग छूट गया। उसमें कपड़ा और हाउसिंग कॉलोनी की एक जेवर दुकान से खरीदे गए चांदी का ताबिज मिला है। धनसार पुलिस को इसकी सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...